छात्रा का खींचा दुपट्टा तो ACP ने कर दी थपेड़ो से पिटाई

KAnpur news कानपुर में सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज के सामने गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार शोहदे ने छात्रा से छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। तभी पास से गुजर रहे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने शोहदे को पकड़ कर पहले चार -पांच थप्पड़ जड़े फिर उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

छात्रा का खींचा दुपट्टा तो ACP  ने कर दी थपेड़ो से पिटाई

KAnpur news कानपुर में सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज के सामने गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार शोहदे ने छात्रा से छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। तभी पास से गुजर रहे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने शोहदे को पकड़ कर पहले चार -पांच थप्पड़ जड़े फिर उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।
उन्होंने शोहदे पर लंबे समय से बेटी का पीछा करने का आरोप लगाया। बदनामी के डरे से थाने-चौकी में शिकायत दर्ज न करने की बात कही। उन्होंने बताया कि शोहदे से तंग आ कर ही बेटी की पढ़ाई छुड़वा कर उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। एसीपी की कार्रवाई से परिवार ने राहत की सांस ली है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि अगर महताब ने दोबारा छेड़खानी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने शोहदे को सबक सिखाने के बाद उसे ग्वालटोली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब शोहदे का नाम पूछा तो जगमोहन बताया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान महताब आलम के रूप में हुई। एसीपी ने छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया तो उसके पिता फफक पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow